गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के फेसर और जाखिम रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को बंदे भारत एक्सप्रेस का शीशा पत्थर की चोट से क्रैक कर गया।
हालांकि पत्थर की चोट से किसी यात्री को चोट नहीं आई। लेकिन इस घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस एलर्ट मोड में आ गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पूछे जाने पर रेल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर यह घटना घटी है वह जगह आबादी वाला नही है। कहा कि आखिर पत्थर कैसे लगा उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अक्सरहा रेल ट्रैक के पत्थर भी तीन की तेज गति के कारण उछल जाते हैं जिससे ट्रेन की बोगी और शीशे को क्षति पहुंचती है। ऐसे में अभी इसे देखा जा रहा है और सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है।