औरंगाबाद। जिले के किसान बेहाल है और एक एक बूंद पानी को तरस रहे है।लेकिन इंद्रदेव मौसम वैज्ञानिकों को भी छल रहे है।पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की जा रही है।लेकिन बारिश की एक बूंद भी आसमान से नही टपकी। पर्याप्त बारिश नहीं होने से जिले में मात्र 17.74 प्रतिशत ही भूभाग पर धान की रोपनी हो पाई है।ऐसे में जिले में अकाल की समस्या मंडरा रही है और किसान त्राहिमाम कर रहे हैं।
पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने आज यानी शनिवार को जिले के सदर प्रखंड,अंबा प्रखंड के कई हिस्सों में धान की रोपनी का अवलोकन किया और सूखे की भयावहता को महसूस किया। खेतों में धान के बिछड़े सूख रहे हैं और पानी के अभाव में खेतों के दरार देख किसानों के कलेजे फट रहे हैं।पूर्व मंत्री ने किसानों से बातें की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
पूर्व मंत्री ने इंद्रदेव के कुपित होने के कारण बदहाल हुए किसानों के खेतों का वीडियो भी बनाया और उसे जिलाधिकारी को भेजकर जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए राज्य सरकार को भेजने की मांग की है।श्री सिंह ने कहा जिलाधिकारी त्वरित कारवाई कर सरकार को यहां की समस्या से अवगत कराए ताकि किसानों को उचित मुआवजा प्राप्त हो सके।
उन्होंने सांसद पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को उनके पद से अपदस्थ कराया है।जल्द ही सबको संगठित करके किसानों की समस्याओं और राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार से उनका क्लब रोड स्थित कार्यालय खुलने लगेगा।जहां लोग अपनी समस्याओं को रख सकते हैं।