औरंगाबाद शहर के फारम स्थित मंडलकारा में गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे एसपी अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में छापेमारी की गई। लगभग ढाई घंटे तक चली इस छापेमारी में मंडलकारा में बंद एक एक बंदियों की तलाशी ली गई,सभी वार्डो की जांच की गई।
परिसर, शौचालय एवं किचन की भी जांच की गई।मगर इस छापेमारी के दौरान एक भी आपत्तिजनक सामग्रियों की बरामदगी नहीं हुई। इसके लिए एसपी ने जेल अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया है।