औरंगाबाद। शहर के सब्जी मंडी समीप स्थित प्रधान डाकघर में सोमवार की शाम डाक अधीक्षक कार्यालय प्रमंडल के लेखापाल नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बी.के.दुबे सहायक डाक अधीक्षक अरवल एवं डाकपाल वैद्यनाथ प्रसाद के साथ साथ डाककर्मियों ने लेखापाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी।
इस मौके पर सभी कर्मियों ने लेखपाल के कार्यों की ने न सिर्फ सराहना की बल्कि उनकी कार्यशैली, व्यवहार एवं विचार का अनुकरण करने की बात कही।कर्मियों ने कहा कि भले ही वे कार्यालय से से कार्यकाल समाप्त कर विदा हो रहे हैं लेकिन वे यहां के सभी कर्मियों के दिल में रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रेड यूनियन के प्रमंडलीय सचिव सैयद शफकत इजहार ने कहा कि लेखापाल का कृतित्व प्रेरणादायक है और हमेशा रहेगा।
इस मौके पर दीपक कुमार पूर्वी डाक निरीक्षक, अंशुमन वरिष्ठ प्रबंधक (IPPB), निर्भय कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, रंजीत कुमार, परवेज आलम, गुफरान अनवर, बिरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, शफी अहमद, अविनाश केसरी, अंशुल रंजन, राजू कुमार पी.ए जम्होर, रंजन कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, राजू कुमार, दुर्गा कुमार, रंजीत कुमार, श्लोक कुमार, राजेश कुमार, अंजू सिंह, सरोज देवी, शालिनी, विभा सिंह, चांद तारा, गिरजा देवी, उषा सिंह, अनिल कुमार के साथ सभी ने लेखापाल श्री सिंह सभी कर्मियों ने कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दी।