अनिल कुमार
औरंगाबाद । एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले एक गिरोह का नगर पुलिस ने उद्भेदन किया है, साथ ही मामले में गिरोह एक सदस्य को रमेश चौक के समीप से गिरफ़्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित गया ज़िले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के उतरावां गांव निवासी सुधांशु भारद्वाज उर्फ टमाटर हैं। जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्यों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही हैं।
इसके पास से अलग-अलग बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, एक एल्युमीनियम का पत्तर एवं सैमसंग का एक कीपैड वाला फोन बरामद किया गया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई अनित कुमार एवं अन्य सशस्त्र बलों के द्वारा की गई।
जानकारी देते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि शहर के रमेश चौक के स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप पुलिस वाहन को देख अपाची बाइक पर बैठे दो युवक एवं एक युवक एटीएम से रॉ निकालकर अचानक भागने लगे जिन्हें संदेह के आधार पर पिछा किया गया और घेराबंदी कर एक को पकड़ा गया। जबकि दो अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
इसके पास से पांच एटीएम कार्ड, एक एल्युमीनियम पत्तर एवं कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने एटीएम फ्रॉड की बात स्वीकार किया है। उसने बताया कि अपने गिरोह के अन्य साथियों के सहयोग से एटीएम का कैस निकालने वाले जगह पर एल्युमीनियम का पत्तर चिपकाकर धोखाधड़ी पूर्वक पैसा निकाल लेते हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि इसके पहले यह पटना ज़िले के नौबतपुर थाना से फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका हैं। इधर संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड से जुड़े घटनाओं पर अंकुश लगाने के पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। आगे भी अभियान के फलस्वरुप जारी रहेगा।