औरंगाबाद जिला में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत जिले के चार आकांक्षी प्रखंडों, यथा- नवीनगर, कुटुंबा, देव एवं मदनपुर के लिए नीति आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में एक-एक एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो का चयन किया जाना था।
उक्त के आलोक में योजना एवं विकास विभाग द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त किए गए थे तथा जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के लिखित एवं साक्षात्कार भाग के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था।
दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के उपरांत अभ्यर्थियों को एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो के पद पर नियुक्त करने हेतु चयनित किया गया है। बुधवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, भा0प्र0से0, नें चयनित अभ्यर्थियों को उनका नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।