औरंगाबाद।आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर शुक्रवार को एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1,टण्डवा थानाध्यक्ष के साथ टण्डवा के नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण किया गया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से समीक्षा की गई।साथ ही थाना अध्यक्ष को महत्त्वपूर्ण निर्देश एसपी के द्वारा जारी की गई। जिसमें बताया गया कि खास करके सीमावर्ती इलाकों विशेष चौकसी बरतें और नियमित रूप से वाहनों की संघन तलासी लें साथ ही फरार वारंटीयों की यथा शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
एसपी ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और भय मुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रेरित किया बताते चलें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा होते ही लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र का प्रशासनिक अधिकारियों को दौर जारी है।