कहा डायल 112 पर कॉल करने से 20 मिनट में मदद के लिए पहुंचेंगे पुलिसकर्मी
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर 34 डायल 112 व्हीकल को जिले को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर थाना के लिए रवाना किया।
सभी गाड़ी जीपीएस,एलसीडी स्क्रीन, फर्स्ट एड किट जैसी सुविधाओं से लैस है।ये गाड़ियां आपातकालीन स्थिति में तुरंत पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करेगी यह सेवा 24*7 जिले के नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी।पुलिस कप्तान ने बताया कि
अब आपको किसी भी आपात सर्विस इमरजेंसी के लिए बस एक नंबर 112 पर कॉल करना होगा। इस पर फोन करते ही आपको महज 20 मिनट में मदद के लिए पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंचेगी और हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
जिले में किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के हालात जैसे क्राइम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की सर्विस के लिए बस एक नंबर पर कॉल करना होगा।पुलिस कप्तान नें जिले वासियों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 का उपयोग जरूर करें पुलिस के द्वारा आपको हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।