औरंगाबाद।ईद उल फितर एवं रामनवमी को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं साथ ही साथ लोकसभा चुनाव-2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने हेतु बुधवार की शाम एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान लोकसभा चुनाव में किसी से नहीं डरने की अपील के साथ शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया गया। फ्लैग मार्च में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -1,पुलिस उपाधीक्षक(मु.-1), पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, नगर थानाध्यक्ष एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहें।