औरंगाबाद:- भारत स्काउट और गाईड जिला प्रशिक्षण केंद्र बभंडी में एस्क्लेपियस के द्वारा हेल्थ अवेयरनेस डीएस डा.संतोष कुमार की अध्यक्षता में अभियान चलाया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में एस्क्लेपियस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्टार सफायर डा.मनोज शर्मा, सफायर डीएस रजनीश सिंह, रुबी स्टार डा.शशि प्रसाद गुप्ता और राज्य सचिव स्काउट श्रीनिवास कुमार को बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
विशेषज्ञों के द्वारा इस दौरान उपस्थित जिला के विभिन्न प्रखंड से आयें लोगों के बीच स्वस्थ जीवन पर चर्चा किया गया। बताया गया कि उतम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम करना आवश्यक है साथ ही आवश्यकता अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग करना चाहिए। आयुर्वेद विज्ञान से इलाज शुरु से लेकर अबतक सफल रहा है। अगर औषधि का चयन ठीक से किया जाए तो बीमारी से शीघ्र ही निजात मिल जाती है।
बताया कि आयुर्वेदिक आहार आयुर्वेदिक चिकित्सा के सिद्धांतों पर आधारित एक आहार पद्धति है और यह आपके शरीर में विभिन्न प्रकार की ऊर्जा को संतुलित करने पर केंद्रित करता है, आयुर्वेद विज्ञान से स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। एस्क्लेपियस अर्थात भगवान की दवा कहे जाने वाले औषधि से जटील बिमारियों को ठीक करने में सफलता मिल रही है।
जिसे आज आयुष मार्का की कम्पनी से डाईरेक्ट सेलिंग के माध्यम से आवश्यकता अनुसार मरीजों तक चिकित्सक के परामर्श से दिया जा रहा है। चिकित्सकों ने स्काउट गाईड की सेवा कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में श्रीनिवासन कुमार ने स्काउटों को सम्बोधित करते हुए देव छठ मेला में सुरक्षा व्यवस्था सेवा देने को लेकर प्रेरित किया। बताया कि करीब 400 स्काउट गाइड चैती छठ में सेवा देंगे।
इस दौरान स्काउटर आचार्य मयंक शास्त्री,राजन कुमार, विहंगम योग जिला संयोजक अनुज प्रसाद, संजय कुमार,सुनिल संगम, नरेंद्र चौधरी,सुषमा देवी,पुष्पेंद्र कुमार,शिक्षक विरेंद्र कुमार, सुनिल सिंह के साथ कई स्काउट व ग्रामीण मौजूद रहे।