व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एसिजेएम सात सह सबजज आठ शोभा की विदाई न्यायिक कर्मचारीयों ने दिया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एसिजेएम सात का तबादला व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर एसिजेएम में हुआ है महिला न्यायाधीश शोभा का तीन साल का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा वह मुसंफ के
रूप में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में न्यायिक कार्य शुरू किया पदोन्नति से सबजज बनी न्यायधीश शोभा ने कहा कि औरंगाबाद के बार और बेंच बहुत अच्छा है अवसर मिला तो दुबारा आना चाहुंगी, उन्होंने अपना पदभार एसिजेएम दिवान फहद खां को दिया,
आज न्यायिक कर्मचारीयों ने न्यायधीश शोभा को साल बुके देकर सम्मानित किया और सुखद भविष्य की कामना किया,इस अवसर पर आत्म देव बेठा , रेणु सिन्हा,अजीत सेन , विपिन, पवन कुमार,प्रिया कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे