एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में नगर थाना से निकला जागरूकता रैली रमेश चौक पहुंचकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया लोगों को जागरूक

1 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के बैनर तले एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में शहर के नगर थाना परिसर से बुधवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई।

- Advertisement -
Ad image

यह जागरूकता रैली मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक पहुंची।जहां एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा वैसे बाइक चालकों एवं कार चालकों को परिवहन नियमो से अवगत कराया गया जिन्होंने इसका अनुपालन नहीं किया गया था। जिन बाइक चालकों ने हेलमेट पहन रखा था और जिन कार चालकों ने सीट बेल्ट लगा रखा था उन्हे गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया और आगे से ट्रैफिक नियमों का।इसी तरहब पालन करने का आग्रह किया गया।

इस मौके पर सदर एसडीपीओ ने बताया कि जीवन की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। उसी नियम के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

ताकि सड़क हादसे को रोका जा सके और लोग असमय काल के गाल में जाने से बचे।इस जागरूकता रैली में नगर थाना के पुलिसकर्मियों के साथ साथ स्काउट गाइड, एनसीसी एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और जागरूकता को लेकर जमकर नारे लगाएं।

Share this Article

You cannot copy content of this page