औरंगाबाद।एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव में विषधर सांप के काटने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी सुनील राम के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि पप्पू मंगलवार की रात खाना खाने के बाद
अपने कमरे में सोया हुआ था. शायद उसके बेड के समीप पहले से ही एक विषैला सांप बैठा हुआ था, जिसे वह देख नहीं सका. बुधवार की सुबह करीब 3:00 बजे सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद पप्पू ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन पप्पू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय अंधविश्वास में पड़कर पास के ही एक गांव में झाड़ फूंक कराने चले गए. ओझा गुनी द्वारा घंटे झाड़-फूंक का दौर चला, लेकिन पप्पू की
हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. जब-जब परिजन पप्पू को अस्पताल ले जाने की बात कह रहे थे, तब तब ओझा गुनी द्वारा उसे पूरी तरह ठीक करने का दावा किया जा रहा था. अंततः परिजन पप्पू को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर
कर दिया. परिजन पप्पू को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज गया जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.