एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम की ओर से सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

4 Min Read
- विज्ञापन-

ईमानदारी पूर्वक भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने दायित्व का करेंगे सभी अधिकारी निर्वहन

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम के द्वारा शहर के अधिवक्ता संघ सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी ओमप्रकाश ने की।कार्यक्रम में सभी नए पदाधिकारी को नए पदभार देकर जिम्मेवारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में शामिल राष्ट्रीय सहायक निदेशक अविनाश कुमार, अधिवक्ता संघ के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी एवं

राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव सभी ने संयुक्त रूप से संस्था के सभी नए पदाधिकारी को आईडी कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें संस्था की पदभार देते हुए सम्मानित किया।जिसमें प्रशासनिक विभाग के जिला प्रभारी के रूप अजीत कुमार जिम्मेवारी दी गई है। महिला प्रकोष्ठ विभाग की अध्यक्ष अनीता सिंह, शिक्षा विभाग का प्रभारी सुमन अग्रवाल राकेश सिंह, एवं अरुण सिंह को स्वास्थ्य विभाग का प्रभारी श्री कृष्णकांत को बनाया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मीडिया विभाग का प्रभारी आदित्य नारायण को बनाया गया। जिला कार्य समिति सदस्य में मनोज सिंह, आदित्य, सोनू सिंह, निरंजय सिंह, दलबीर सिंह, संदीप सिंह, सुनील कुमार, अतुल कुमार,पीयूष रंजन,साहिल कुमार,अमित कुमार को शामिल किया गया है। सभी को नई जिम्मेवारी देते हुए केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा शपथ दिलाई गई ईमानदारी पूर्वक भ्रष्टाचार की लड़ाई के खिलाफ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।मुख्य वक्ता के रूप में आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन को पूरे प्रखंड स्तर पर जल्द विस्तार की जाएंगे ,

हमारे टीम के द्वारा वैसे असहाय जरूरतमंद लोगों को इंसाफ दिलाने का काम किया जाएगा जिनके आवाजों को दमन करने का प्रयास किया जा रहा है, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे संगठन की लड़ाई लगातार जारी रहेगी, भ्रष्टाचार देश के लिए कैसा अभिशाप है जो दिन प्रतिदिन देश को खोखला करता जा रहा है इस लड़ाई के खिलाफ देश के हर नागरिक को आवाज उठाने की जरूरत है तभी इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं।कई आगामी होने वाले

कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई, सभी नए दायित्व धारी के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते है,, उनसे अपेक्षा रखते है वह अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे, राष्ट्रीय सहायक निर्देशक अविनाश कुमार ने बताया कि संगठन के द्वारा न्याय प्रणाली से लेकर सामाजिक दृष्टिकोण क्षेत्र तक काम किए जाते हैं हमारी संस्था सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पूरे देश में कार्य कर रही है, संगठन का मूल उद्देश्य अपने देश की लोकतंत्र का रक्षा करना न्याय

प्रणाली के प्रति लोगों का विश्वास बनाए रखना जरूरतमंद लोगों को उचित न्याय दिलाना। सुदेश्वर विद्यार्थी ने सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में संस्था को न्याय प्रणाली के क्षेत्र में अधिवक्ता संघ के द्वारा सहयोग किया जाएगा जिससे न्याय प्रणाली के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े। संस्था निश्चित

रूप में सामाजिक दृष्टिकोण में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।इस मौके पर जिला सचिव सुमित सिंह, जिला एक्शन प्रभारी निखिल सिंह, जिला जांच सचिव रणवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमर कुमार,जिला युवा सचिव अनिल कुमार, ओम प्रकाश, कुणाल प्रियदर्शी, रोहित कुमार अन्य कई लोग मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page