राधा संता कॉलेज तिलौथू ,रोहतास में चल रहे १३ बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के CATC -XIX प्रशिक्षण शिविर में आज पांचवी और अंतिम दिन रविवार 16 फरवरी 2025 को एन सी सी “सी” सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया आज इस परीक्षा में 13 बिहार बटालियन औरंगाबाद एवं 5 बिहार बटालियन आरा के विभिन्न कालेज के 251 कैडेट्स (162 छात्र एवं 89
छात्राएं)शामिल हुए। इस परीक्षा के समादेशी पदाधिकारी कर्नल मनु तिवारी के नेतृत्व में संपन्न किया गया । इस परीक्षा का जायजा लेते हुए 13 बिहार बटालियन के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट प्रदीप कुमार तक्षक ने बताया कि सभी कैडेट्स पूरे ईमानदारी एवं अनुशासन
रहित इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं साथ ही बताया कि यह एनसीसी “सी”सर्टिफिकेट परीक्षा एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो राष्ट्रीय कैडेट कोर के सीनियर डिवीजन के कैडेट्स के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा कैडेट्स की एनसीसी प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करती है।
इस मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर रमेश पात्रा, ANO लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद सिंह, लेफ्टिनेंट विवेक कुमार , अनुज कुमार के साथ-साथ कॉलेज एवं बटालियन के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थिति रहे।