ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
ओबरा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के समीप एनएच 139 पर शनिवार को मुख्य सड़क पर आभावि छात्रों ने एनएच विभाग के विरोध में सड़क पर खड़ा होकर विभाग के प्रति आक्रोश जताया।
इस संबंध में आक्रोश जताने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता पुष्कर अग्रवाल मुकेश शर्मा आनंद कुमार नवलेश मिश्रा विकास कुमार प्रकाश कुमार सनी कुमार साहित ने विभाग के प्रति आक्रोश सताते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से मुख्य सड़क के बगल में सड़क गड्ढे में तब्दील हो गए हैं जिसके कारण आसपास मोहल्ले के लोगों को नाली के पानी उक्त गड्ढे में जमे हुए हैं जिससे आए दिन आम लोगों को दुर्घटना के शिकार होना पड़ रहा है।
खासकर दो पहिया वाहन चालक रात्रि के समय गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहे हैं कई बार संबंधित पदाधिकारी को ध्यान भी आकृष्ट कराया गया है लेकिन उसके बावजूद भी विभाग उदासीन है सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने कहा कि यही रवैया रही तो निश्चित रूप से आम लोगों को हित के लिए सड़क पर धरना तथा प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्यों ने बताया कि ओबरा पंचायत के मुखिया के द्वारा उक्त गड्ढे में रोडा छाई भरवाया गया था लेकिन कुछ ही दिनों के बाद मुख्य सड़क पर अधिक वाहन को परिचालन से पूनह गड्ढे में तब्दील दिख रहे हैं लोगों ने जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त गड्ढे में एनएच के द्वारा भराइ करने की मांग की है