एकात्मता एक्सप्रेस का रफीगंज में ठहराव सुरु भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के ड्राइवर एवं गार्ड को फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार से एकात्मता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने पर भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विनय सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेंदु शेखर उर्फ शुभम सिंह,जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर एवं गार्ड को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि एकात्मता एक्सप्रेस का ठहराव रविवार से सांसद सुशील कुमार सिंह के अनुशंसा पर शुरू हो गई है।

- Advertisement -
Ad image

इससे लखनऊ पढ़ने, इलाज कराने, शिक्षा प्राप्त करने एवं व्यवसाय के लिए यहां के लोगों को आने जाने के लिए सुविधा मिलेगी। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह एवं भाजपा नेता सह जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया ने बताया कि रफीगंज के लोगों के सुविधा के लिए एकात्मता एक्सप्रेस का ठहराव शुरू सांसद सुशील कुमार सिंह के अथक प्रयास से हुआ है, अन्य ट्रेनों का भी ठहराव जल्द शुरू होगा।

भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभेंदु शेखर ने प्रधानमंत्री,रेल मंत्री तथा सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।समाजसेवी लड्डू खान ने रफीगंज की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है, लेकिन इससे भी अत्यधिक महत्वपूर्ण ट्रेन मुंबई मेल, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी रफीगंज में जरुरी है। इस मौके पर आर पी एफ इंस्पेक्टर वी के सिंह,एस आई इंदल कुमार मंडल,स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा,सी टी आई रंजीत कुमार, बुकिंग क्लर्क मनोज कुमार,भाजपा नेता विकास राय उर्फ भोजपुरिया बाबा,विजय सिंहा,शुभम सिंह, अंकित सिंह,नलीन रंजन,अक्षय पांडे,बाल गोविंद साव,चौबडा़ मुखिया संजय कुमार, पप्पू बाबा,समाजसेवी लड्डू खान,नरुल खान, साजीद अख्तर,लखु खां, देवेन्द्र सिंह राणा,मो मुन्ना,कुंदन कुमार,मौगली, नागेंद्र शर्मा, प्रदीप जैन,किशु गुप्ता, मोहित सोनी,विक्की, चुन्नु शर्मा, प्रकाश गुप्ता, राहुल गुप्त सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page