रफीगंज से संदीप की रिपोर्ट
औरंगाबाद।रफीगंज प्रखंड के दुगुल पंचायत के शिमला गांव में पंचायत समिति सदस्य शांति देवी के 19 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार चौधरी की मौत हो गई । मृतक के पिता सुदामा चौधरी ने बताया कि रविवार की शाम सहोकर्मा गांव से डेकोरेशन का कम कर वापस घर में आया। खाना खाकर गांव में ही नए मकान में सोने के लिए चला गया। सुबह घर नहीं आने पर हम लोग 7:30 बजे सुबह पहुंचे, काफी देर तक दरवाजे खटखटाने के बाद भी नहीं खोल तो सीड़ी के माध्यम से चार दरबारी खुद कर अंदर गए तो मृत अवस्था में पाया।
इसकी सूचना कासमा थाना को दिया गया। गले में निशान को देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर कासमा मदनपुर पथ के शिमला मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि वरीय पदाधिकारी आने के बाद एवं दोषियों के विरुद्ध जांच कर शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग रहे थे। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर एमके चौधरी, कासमा थाना मनेष कुमार, सलैया थाना के एस आई दयाशंकर चौधरी, ए एस आई अमोद कुमार अपना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । काफी समझाने के बाद भी मानने को तैयार नहीं थे । लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह , जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मा, दुगुल पंचायत मुखिया नरेंद्र मिश्रा,, बलार पंचायत मुखिया अरुण पासवान, सरपंच विनय सिंह ,अभावीप नेता शुभम सिंह, समीम अहमद पहुंचे।
परिजनों को काफी समझाया गया। इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद लगभग 3 घंटे के बाद जाम को हटाया गया। सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि जांच टीम बुलाकर घटना की शीघ्र ही पता लगाया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध करी कार्रवाई की जाएगी। प्रमोद सिंह ने कहा कि शव देखने से प्रतीत होता है कि इसे गला दबाकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने की मांग किया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होगी तो आंदोलन करेंगे। पंचायत समिति सदस्य कार्तिक शर्मा, मंटू शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सुमेर प्रसाद , बबलू सिंह आदि लोग शामिल हुए।