एक तरफ जहां आज पूरा भारत मकर-संक्रांति का पर्व मना रहा दूसरी और  मौसमी कर्मी  नियमितीकरण को लेकर संघर्ष कर रही है

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिले के  दाऊदनगर में मौसमी कर्मचारियों के अनवरत संघर्ष की धरावाहिकता हीं आपको सफलता की मंजिल तक पहुंचाने की गारंटी करेगी तथा आपकी सेवा की नियमितीकरण को सुनिश्चित करेगी।

- Advertisement -
Ad image

उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने रविवार को सिंचाई प्रमंडलीय कार्यालय,दाउदनगर के प्रांगण में मौसमी कर्मचारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आज पूरा भारत मकर-संक्रांति का पर्व मना रहा है वहीं आप मौसमी-कर्मी यहां संघर्ष के मैदान में दिखाई पड़ रहे हैं।यह मामूली बात नहीं है।

उन्होंने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि बार-बार बातचीत करने तथा लिखित रूप से स्मारित करने के बावजूद भी मौसमी कर्मियों का जून-2023 से लेकर अक्टूबर-2023 तक के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है जिसके कारण मौसमी कर्मियों के समक्ष भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यह बेहद दुखद है । उन्होंने कहा कि अन्य अन्य विभागों के दैनिक वेतनभोगी एवं मौसमी कर्मियों की सेवा चतुर्थावर्गीय कर्मचारी के पद पर इसी जिले के सिंचाई विभाग में एवं अन्य कार्यालयों में समायोजित करते हुए आज से लगभग नौ वर्ष पूर्व हीं नियमित कर दी गई ! लेकिन स्वयं सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों की सेवा अनवरत संघर्षों के बाद भी आज तक नियमित नहीं की गई है।

वास्तव में इस तरह का भेदभाव बेहद पीड़ादायक है । यहां तक कि मौसमी कर्मियों को सालों भर काम पर रखने हेतु राज्य सरकार द्वारा सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों से मंतव्य मांगने पर ये पदाधिकारीगण अपना मंतव्य भेजने में भी आनाकानी कर रहे हैं जो मौसमी कर्मियों के प्रति इनके उपेक्षात्मक रवैए को दर्शाता है । अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

रविवार की इस बैठक में उपस्थित मौसमी कर्मियों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सरकार एवं पदाधिकारियों के मनमाने एवं उपेक्षात्मक रवैए पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए धारावाहिक संघर्ष की घोषणा की तथा एक विस्तृत कार्य-योजना तैयार की । सबसे पहले संघर्ष के प्रथम चरण में पदाधिकारियों से मिलकर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए उन्हें एक बार फिर से स्मारित करने का निर्णय लिया गया।

तत्पश्चास्त सभी विधायकों,सांसदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे अपने स्तर से समस्याओं को सुलझाने एवं मांगों की पूर्ति करवाने का आग्रह किया जाएगा । पारित प्रस्ताव के मुताबिक उनसे अपने-अपने सदनों में भी मौसमी कर्मियों की मांगों की पूर्ति हेतु आवाज उठाने का आग्रह किया जाएगा । इसके बाद भी यदि मांगों की पूर्ति नहीं होती है तो धरना-प्रदर्शन करने के साथ-साथ पदाधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों का घेराव भी किया जाएगा ।

रविवार की इस बैठक की अध्यक्षता दाऊदनगर सिंचाई प्रमंडलीय कमिटी के अध्यक्ष- रविन्द्र कुमार ने की जबकि संचालन सचिव- अरविन्द कुमार ने किया । इनके अलावा इस बैठक को संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह,कोषाध्यक्ष- रविशंकर कुमार,उपाध्यक्ष- छठन राम, पुनदेव यादव,प्रेमशंकर,छोटन बैठा,चंद्रमा सिंह,विजय चौधरी,सुदामा सिंह, ललन यादव, जयप्रकाश राम,बबन यादव,कमलेश प्रसाद,मेवालाल, हरिनंदन पासवान,जुगल सिंह,छोटन बैठा, महेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र पासवान,इत्यादि मौसमी कर्मियों ने भी संबोधित किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page