एक सीजेएम सहित चार न्यायधीश शिघ्र करेंगे पदभार ग्रहण

1 Min Read
- विज्ञापन-

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सिनियर डिवीजन को पटना हाईकोर्ट ने चार न्यायधीश नियुक्ति की घोषणा किया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सीजेएम माधवी सिंह का तबादला कटिहार हो गया है व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के नये सीजेएम लाल बिहारी पासवान

- Advertisement -
Ad image

होंगे,लाल बिहारी पासवान मुंगेर में सीजेएम थे, मुज़फ्फरपुर से एसिजेएम तान्या पटेल और संदीप कुमार सिंह तथा मढ़ोरा सारण से एसिजेएम प्रदीप चंद्रा को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सिनियर डिवीजन भेजा गया है जिनमें से एक को जिला विधिक सेवा

प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव बनने की सम्भावना है आपको मालूम कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सुकूल राम की तबादला एसिजेएम नरकटियागंज हुआ है,

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page