ईद और नवरात्र को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस की जिले वासियों से अपील 

2 Min Read
- विज्ञापन-

देश में रविवार की शाम चांद को देखते हैं मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं अपनों एवं अपने शुभचिंतकों को देने लगे। औरंगाबाद में पर्व शांति एवं सद्भावपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर औरंगाबाद की पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है। शाम 7:00 बजे पुलिस प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ईद और नवरात्र शांति एवं सद्भावपूर्ण मनाने के लिए जिले वासियों से अपील की है।

- Advertisement -
Ad image

पुलिस जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह अपील की गई है कि ईद उल फितर पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, हिंसक अथवा भड़काऊ मैसेज या वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा व्हाट्सएप, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर पोस्ट एवं शेयर ना करें, जिससे जिले में शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो।

ऐसे मैसेज एवं वीडियो पर औरंगाबाद पुलिस की पैनी नजर है। शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले ऐसे भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले व्यक्ति को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अभिलंब डायल 112 या 94316 73592 पर या नजदीकी थाना को दें। विज्ञप्ति में जिलेवासियों से यह भी अपील की गई हैं कि समाज में शांति व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में औरंगाबाद पुलिस का सहयोग करें।

Share this Article

You cannot copy content of this page