राजेश मिश्रा
औरंगाबाद,जिले में रविवार को पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक बताया उन्होंने कहा कि यह बजट देश के हर वर्ग के हिस्से के लिए सुखद है एवं जन
कल्याणकारी है जो दुनिया में एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित करनें वाला बजट है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और जो इस बार बजट पेश हुआ है लगता है 5 साल के अंदर भारत अब विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी बजट में किसानों के लिए एक
बहुत बड़ा सौगात एवं तोहफा है किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बढ़ोतरी के संबंध में यह शुरू हुई थी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय में किसानों 50000 हजार रुपए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई थी, जिसकी सीमा नरेंद्र मोदी की सरकार ने 3 लाख कर दी गई थी और आज मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अब यह सीमा 5 लाख तक कर दी गई है, देश का मध्यम वर्ग
मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए आयकर की सीमा को बढ़ाते हुए भारत सरकार ने बजट के माध्यम से घोषणा की 12 लाख आमदनी पर अब किसी भी प्रकार के इनकम टैक्स नहीं लिए जाएंगे यह बहुत बड़ी ऐतिहासिक घोषणा है उन्होंने यह भी बताया कि देश का मध्यम वर्ग हमेशा यह चाहता है कि बजट में उनके लिए भी कुछ
हो और लोगों की हमेशा यह शिकायत रहती थी कि बाकी लोगों का ध्यान रखा जाता है लेकिन मध्यवर्गीय लोगों का नहीं रखा जाता है लेकिन इस बार सबका ख्याल रखा गया है. इसके अलावा घर चलाने वाले गृहणियों का भी इस बजट में विशेष ख्याल रखा गया है घरेलू उपयोग में काम आने वाले टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन,भी सस्ते किए
गए हैं इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश सिंह,संजय गुप्ता,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक अतिपिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बिनोद चन्द्रवंशी, बुनकर प्रकोष्ठ जिला संयोजक शत्रुधन सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,टनटन सिंह उपस्थित रहे।