औरंगाबाद।फेसर थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के अदरी नदी ब्रिज के समीप से एक युवक का शव बरामद किया है और पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।
शनिवार की सुबह 11 बजे पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान रोहतास के डिहरी ऑन सोन के शिवपुर निवासी अमन कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि अमन दस मार्च की शाम से ही लापता था और ब्रिज के समीप से पानी में छहलाता मिला। शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौप दिया।