औरंगाबाद। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम द्वारा लगातार स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस क्रम में डीपीएम मोहम्मद अनवर आलम आज लगभग डेढ़ बजे कुटुम्बा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रिसिअप पहुंचे. रिसिअप मे उन्होंने डॉ सच्चिदानंदिनी कुमारी एवं परिचारी रमेश यादव को अनुपस्थित पाया.
पैथोलॉजी लैब, लेबर वार्ड, इन पेशेंट वार्ड की स्थिति को अव्यवस्थित पाया. अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची अपडेट नहीं पाई गई. साफ सफाई की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पायी गयी. उन्होंने तत्काल अस्पताल को व्यवस्थित कराने तथा आवश्यक कमियों में सुधार करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया.
इसके पूर्व डीपीएम देव प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पवई गए. जहां उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए वहां के चिकित्सा पदाधिकारी,मुखिया, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाए जा रहे कार्य योजना का अवलोकन किया. विदित हो कि पवई में सभी दिनों-रात खुलने वाले अस्पताल का क्रियान्वयन कराया जा रहा है.
डीपीएम द्वारा बताया गया कि सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि गांव में संचालित अस्पताल नियमित रूप से खुलें. हम संस्थानों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए अस्पताल आने वाले लोगों को हर संभव स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भ्रमण के क्रम में डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी साथ रहे.