राहुल कुमार
औरंगाबाद ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब भट्टी के पास एन एच 139 पर दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायल में उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर निवासी मोहन यादव एवं आरा के कमलेश पासवान के रूप में पहचान हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस एवं सड़क सुरक्षा रोकथाम समिति के सदस्य ने पहुंचकर दोनों चालकों को ट्रक से बाहर निकलकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया है।
जहां से दोनों को स्थिति गंभीर देखते हुए कि चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया है। चिकित्सक का कहना है कि मोहन यादव की स्थिति गंभीर है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ट्रक औरंगाबाद की ओर से कोयला लेकर बक्सर जा रहा था। वही दूसरा ट्रक दाउदनगर से सीमेंट के लिए औरंगाबाद जा रहा था।
उसी समय ऊब भट्टी के पास दोनों आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। वहीं दोनों जख्मी को इलाज कराया गया है। घटना की सूचना ही थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल में घटना का जायजा लिया है।
अध्यक्ष ने बताया है कि दोनों गाड़ियों को एन एच से हटाया जा रहा है। वहीं घटना के बाद सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, मुकेश कुमार, रंजीत भगत, डिकू कुमार के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है।