दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में चार अभियुक्त गिरफ्तार

1 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज (औरंगाबाद)।कासमा थानांतर्गत नाराइच गांव में कब्रिस्तान के जमीन में रास्ता को लेकर हिसक झड़प में शुक्रवार को चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -
Ad image

थानाध्यक्ष ईमरान आलम ने बताया कि सरकारी कार्य मे बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान,महिला सिपाहियों के साथ बदसलूकी, सिपाहियों पर जानलेवा हमला,धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करना,सीसीटीवी कैमरा एवम हैलोजन लाइट तोड़ने एवम धार्मिक उन्माद फैलाने तथा आपसी सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए 59 नामजद एवम 50-60लोगो को अभियुक्त बनाया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पूर्व में 16 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसके आधार पर नामजद अभियुक्त नराईच गांव निवासी मो आशिफ, मो आदिल , मो इरफान, चंदन कुमार शर्मा को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2, थानाध्यक्ष इमरान आलम, रफीगंज थानाध्यक्ष गुरफान अली , एस आई ललन प्रसाद यादव, जिला सूचना इकाई से राम इकबाल यादव ,शामिल थे।

इस अभियान में शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, घटना में सम्मिलित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अपराध कर्मियों की पहचान एवं संलिप्त के बिंदु पर जांच पड़ताल वैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर भी की जारी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page