औरंगाबाद जिले में बुधवार को उमगा मैदान, मदनपुर में 2 दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सर्वप्रथम बिहार गीत से शुरुआत हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में मन्दिर के महत्व को व्यक्त किया। साथ मैं विद्यार्थियों को शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि उमंगेश्वरी महोत्सव जैसे मंच से कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता है और प्रशासन की ओर से भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने मंदिर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी बात की.
कार्यक्रम में डीडीसी श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, एडीएम श्री ललित भूषण रंजन, डीएलएओ श्री सचिदानंद सुमन, डीपीआरओ श्री इफ्तेखार अहमद, एसडीओ श्री संतन कुमार, वरिय उप समाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, श्री मेराज जमील, कला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.