औरंगाबाद।एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशन में पुलिस का मद्यनिषेध अभियान निरंतर जारी है इन दिनों औरंगाबाद पुलिस शराब तस्करों के हर चाल को नाकाम कर रही है। क्योंकि आए दिन शराब तस्करों के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन पुलिस की तत्परता से तस्कर पकड़े जा रहे हैं।
और उनकी हर चाल नाकाम हो रही है मंगलवार को जिले के टंडवा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कारवाई करते हुए शिकारपुर मोड़ के पास से 01 मोटरसाईकिल के साथ कुल-60 लीटर देशी शराब जप्त/बरामद किया गया है।
साथ ही सिंटू कुमार, ग्राम ओरडीह, थाना कुटुंबा को गिरफ़्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।इसके अलावा बड़ेम ओ०पी० द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कारवाई करते हुए कुल-15 लीटर देशी महुआ शराब जप्त/बरामद किया गया है। साथ ही रवींद्र भुईया को गिरफ़्तार किया गया है। बड़ेम ओ०पी० कांड संख्या-20/2024 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।