ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
ओबरा पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 10-10 लीटर देशी शराब के साथ दो लोग को गिरफ्तार किया है। इसमें ललारो गांव से विजेंद्र सिंह एवं भाटोलिया गांव से राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लोगों के द्वारा अपने घर में महुआ देशी शराब चुलाई का बिक्री किया जा रहा है।
सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों जगह छापेमारी की गई तो घर से 10-10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को थाने लाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।