गया जिले के अनेक प्रतिष्ठानों के द्वारा गया जिले में *दिव्यांगजन* के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।शुक्रवार, 24 जनवरी को गया-बोधगया रोड, केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय(सरकारी आईटीआई के बगल में) गया में पूर्वाहन 11:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस रोजगार शिविर मे *डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड, पैंटालूंस, विशाल मेगा मार्ट, वी-मार्ट, ज़ुडियो* के द्वारा डिलीवरी बॉय, लास्ट माइल एजेंट, सेल्स एसोसिएट एवं विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 12ठ
Graduate अथवा MBA होनी चाहिए। इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को उनके योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा। रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 38 वर्ष तक होनी चाहिए।
इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी ने बताया कि उक्त शिविर में गया जिला के अनेक प्रतिष्ठानों के द्वारा विभिन्न पदों के लिए कुल 63 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन, पीएफ, ईएसआईसी, इंसेंटिव इत्यादि प्रदान की जाएगी,
*रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी का निबंधन एनसीएस पोर्टल पर होना अनिवार्य है।* इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पर निबंधित होना अनिवार्य है इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रियाएं पूर्णता निशुल्क है।