धूमधाम से किया गया हिंदू नववर्ष का स्वागत 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के अदरी नदी के किनारे स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में सांस्कृतिक दर्पण के तत्वाधान में रविवार को हिंदू नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई गई। नववर्ष के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सह भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सतीश कुमार सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के

- Advertisement -
Ad image

जिला प्रचारक शिवनंदन जी,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सरस्वती आराध्य समिति के अध्यक्ष शिव गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में दीप जलाए गए और भगवान श्रीराम, औघड़दानी भगवान शिव एवं अन्य देवी देवता की आरती उतारी गई और देश में शांति एवं सौहार्द बनी रही इसकी कामना की गई। अपने संबोधन में चेयरमैन सह भारतीय

जनता पार्टी के महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने इस आयोजन के लिए सांस्कृतिक दर्पण की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी संस्कृति एवं सनातनी परंपरा को बचाने में संस्था के द्वार जो प्रयास किए जा रहे हैं उसकी जितनी भी तारीफ की जाय कम होगी। उन्होंने अंग्रेजी नववर्ष की तुलना करते हुए कहा कि हम पहली जनवरी लोगों के द्वारा मस्ती के रूप में मनाया जाता है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लेकिन हिन्दू नववर्ष को नई आशा,नई उम्मीद, नए संकल्प एवं कई नए उद्देश्यों के साथ एक त्यौहार के रूप में मनाते है। हमें अपनी इसी संस्कृति को बचाने की जरूरत है और आने वाले दिनों में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इसे मनाए जाने की जरूरत है।तभी नई पीढ़ी सनातनी नववर्ष के महत्व को समझ सकते है।

Share this Article

You cannot copy content of this page