शेरघाटी से प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी: सुख समृद्धि के प्रतीक पांच दिवसीय दीपावली उत्सव की शुरुआत मंगलवार को धनतेरस से शुरू हो गई है।
धनतेरस के अवसर पर बाजारों में सुबह से ही खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली। आभूषण बर्तन बाइक शो रूम इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और मिठाइयों की दुकानों पर लोग उत्साह के साथ पहुंचे। इस पर्व को लेकर स्थानीय लोगों का मानना है कि आज के दिन बर्तन और आभूषण खरीदना शुभ होता है।
शेरघाटी के मुख्य व्यावसायिक केंद्र गोला बाज़ार में धनतेरस को लेकर सुबह से ही बाजारों में लोगों की चहल-पहल देखी गई। दोपहर होते-होते बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी।
इस मौके पर लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान सोना व चांदी के आभूषण सिक्का गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा बर्तन बाइक सहित समेत अन्य सामान की जमकर खरीदारी की। स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि इस बार धनतेरस के मौक़े पर बाजार में अच्छा खासा कारोबार हुआ।
हर साल कार्तिक माह में दीवाली का पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है।
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।
इस खास अवसर पर शुभ चीजों की खरीददारी की जाती है और भगवान धन्वन्तरि की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जातक को भगवान धन्वन्तरि की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है।