औरंगाबाद।पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मदनपुर थानांतर्गत के सुदूर ईलाका सागरपुर, ढकपहरी जंगली क्षेत्रों में लगाए गए करीब 12 एकड़ में लगे हुए अफीम के फसलों को किया नष्ट कर बड़ी सफलता हासिल की है.बुधवार पुलिस को सूचना मिली कि मदनपुर थानांतर्गत सुपुर्द ईलाका सागरपुर, ढकपहरी जंगली क्षेत्रों में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अवैध अफीम की खेती की जा रही हैं।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल एवं जिला वन अधिकारी के निर्देशन में अनु०पु०पदा० सदर-2 मदनपुर तथा 47 वीं बटालियन सी०आर०पी०एफ० के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर छापामारी की गई.गठित SIT द्वारा सुपुर्द ईलाका सागरपुर, ढकपहरी जंगली क्षेत्रों में स्थित अफीम के खेतों पर छापामारी कर लगभग 12 एकड़ में लगे हुए अफीम के फसलों को विनष्ट किया गया।इस संदर्भ में वन
विभाग के द्वारा अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप अफीम माफियाओं का भाड़ी नुकसान हुआ है एवं काफी मनोबल गिरा हुआ है।इसके अलावा पुलिस नें करीब 12 एकड़ भूमि पर लगे अफीम एवं पोस्ता पानी का मोटर-01,सिचाई के लिए पाईप घेराबंदी के लिए उपयोग में लाए गये जाली एवं तार को भी पुलिस नें बरामद किया है.