औरंगाबाद।पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि ढिबरा थाना तथा गया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र, बरवा सूई एवं बूढ़ा-बूढ़ी के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा अवैध अफीम की खेती कई बिगहा में करवायी जा रही हैं।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा
अनु०पु०पदा० सदर-2 (मदनपुर) एवं एस०टी०एफ० के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर छापामारी हेतु निर्देशित किया गया।गठित SIT द्वारा ग्राम-बरवा सूई एवं बूढ़ा-बूढ़ी के पास स्थित अफीम के खेतों पर छापामारी कर लगभग 6 बीघा में लगे हुए अफीम के फसल को
विनष्ट किया गया।इस संदर्भ में वन विभाग के द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ग्रेटर कार्रवाई की जा रही है।