औरंगाबाद।पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रायोजित करीब 06 एकड़ में लगे हुए अफीम के फसलों को किया विनष्ट।पुलिस को सूचना मिली कि ढिबरा थानांतर्गत बनुआ पंचायत के जंगली क्षेत्रों में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अवैध अफीम की खेती की जा रही हैं।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक
औरंगाबाद महोदय एवं जिला वन अधिकारी महोदया औरंगाबाद के निर्देशन में अनु०पु०पदा० सदर-2 (मदनपुर) तथा 29 वीं बटालियन
सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापामारी किया गया।गठित विशेष टीम द्वारा बनुआ पंचायत के जंगली क्षेत्रों में स्थित अफीम के खेतों पर छापामारी कर लगभग 06 एकड़ में लगे हुए अफीम के फसलों को विनष्ट किया गया।
इस संदर्भ में वन विभाग के द्वारा अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप अफीम माफियाओं का भाड़ी नुकसान हुआ है एवं काफी मनोबल गिरा हुआ है।करीब 06 एकड़ भूमि पर लगे अफीम के फूल एवं पोस्ता।