दहेज मुक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे औरंगाबाद मनीष कश्यप कहां सराहनीय पहल 

3 Min Read
- विज्ञापन-

जमशेदपुर के गायिका खुशी व श्वेता तिवारी के मनमोहक प्रस्तुति पर झूमे उठ लोग 

- Advertisement -
Ad image

नवीनगर से अविनाश कुमार

औरंगाबाद।जिले के कुटुंबा स्थित चपरा गांव में शनिवार को बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में झारखंड के जमशेदपुर से आई गायिका खुशी एवं श्वेता तिवारी ने अपनी अदाकारी से स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया उनके द्वारा बहुत ही मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सदस्यों को समाज हित में इस तरह के आयोजन को लगातार 7 वर्षों से करने के लिए बधाई दी है। दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि अब जमाना बदल चुका है। बेटियां सभी सभी क्षेत्र में कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रही है।

अब बेटियां अपने पिता पर बोझ नहीं है। बस जरूरी है सामाजिक कुरीतियों को दूर करना लेकिन आधुनिक परिपेक्ष में लोगों की भी मानसिकता बदल चुकी है और बेटियां हर क्षेत्र में निडर होकर कार्य कर रही है। खास करके आयोजन समिति के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह उर्फ जबर सिंह के द्वारा पूरी तरह से दहेज मुक्त विवाह का आयोजन करने के लिए बधाई दी है।

क्योंकि इस संस्था के द्वारा वैसे लोगों को लाभ पहुंचाई जाती है। जो पिता आर्थिक रूप से पूरी तरह से कमजोर हैं। और लगातार 7 वर्षों से इस तरह के आयोजन स्थानीय लोगों के लिए भी गौरव की बात है।वही इस कार्यक्रम में पहुंचे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि आज बेटियां हवाई जहाज उड़ा रही है।

सभी क्षेत्रों में अव्वल आ रही है।1990 के दशकों में बेटियां बोझ मानी जाती थी लेकिन अब वह समय नहीं रहा अब सभी क्षेत्र में बेटियां स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा पूरी तरह से दहेज मुक्त शादी का आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है।

इस तरह के आयोजन सभी जगह पर होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाई जा सके ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद मिल सके इस तरह के समाज हित के कार्य में सभी लोगों को हाथ बढ़ानी चाहिए तभी स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है।

Share this Article

You cannot copy content of this page