औरंगाबाद। कासमा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में गुरुवार की शाम दहेज को लेकर एक विवाहित महिला की फांसी देकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला के पिता ने इस बात की जानकारी गुरुवार की मध्यरात्रि मीडिया को दी है। मृतक महिला की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी निरंजय पासवान की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है।
गया जिले के टेकारी निवासी मृतका के पिता जितेंद्र पासवान ने बताया कि वर्ष 2017 में अपनी बेटी की शादी धूमधाम से और जितनी मांगे ससुराल पक्ष की तरफ से मांगी गई थी उसकी पूर्ति कर किया था। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। लेकिन अचानक ससुराल के लोग दहेज में और पैसे देने के साथ साथ विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की डिमांड पूरी करने की।मांग करने लगे। बेटी खुश रहे इस।लिए समय समय पर उनकी मांग पूरी भी की जाती थी।
लेकिन उनके डिमांड काम नहीं हुए और पहले से ज्यादा बढ़ गया। इधर दामाद की मोबाइल खराब हो गई। जिसके लिए दस हजार रुपए की मांग की गई थी। गुरुवार की शाम बेटी ने फोन किया कि जल्दी पैसा दे दीजिए नही तो ये लोग मुझे जान से मार देंगे। बेटी की बात सुनकर और पैसे का इंतजाम कर जब उसके ससुराल गया तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है और बेटी का शव पड़ा हुआ है और ससुराल के सभी लोग फरार हैं।
स्थिति को भांपते हुए कासमा थाना जाकर इसकी सूचना दी और बेटी को फांसी देकर हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद सहित चार लोगों को नामजद बनाते हुए कारवाई के लिए थाने में आवेदन दिया। थाने की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद लाया। इधर इस मामले में कासमा पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।