देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के उप सचिव ने लगाया सचिव व कोषाध्यक्ष पर मंदिर की आय का गबन करने का आरोप, की धार्मिक न्यास पर्षद में शिकायत

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के उप सचिव रामचंद्र चौरसिया नें समिति के सचिव विश्वजीत राय औऱ कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह चंद्रवंशी के पर मंदिर की आय का गबन करने का आरोप लगाया है।

- Advertisement -
Ad image

इसे लेकर श्री चंद्रवंशी ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष से भी शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि पूर्व की कमिटी द्वारा विकास का कार्य करते हुए मंदिर में स्टील का दरवाजा लगाया गया था।

पुराना दरवाजा क़ो देव सूर्यकुंड पर स्थित धर्मशाला या मंदिर संबंधित विकास कार्य में इस्तेमाल करने के लिए रखा गया था। साथ में औऱ भी बहुमूल्य कबाड़ा सुरक्षित रखा गया था जिसका मूल्य लगभग 3-4 लाख रूपये था, जिसे सचिव विश्वजीत राय औऱ कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह चंद्रवंशी ने बिना कमिटी की बैठक बुलाए मनमानी तरीके से बेच दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसका लेखा जोखा आय बही में रजिस्टर नहीं करना बहुत बड़ी राशि के घोटाला की ओर इंगित करता है। कहा कि मंदिर में दान पात्र द्वारा प्राप्त राशि की गिनती में भी सभी सदस्यों क़ो नहीं बुलाया जाता है l इसे लेकर सभी सदस्यों औऱ श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।

कहा कि देव सूर्य मंदिर में महाआरती के नाम पर प्रत्येक रविवार क़ो आगंतुक अतिथियों, भक्तजनों से 5100, 7500, 11000 तक राशि ली जाती है, जिसका लेखा जोखा भी रजिस्टर में पंजीकृत नहीं किया जाता है, जो एक बहुत बड़ी धार्मिक राशि के गबन का प्रमाण है। गाड़ी की पूजा क शुल्क के रूप आने वाली राशि के अतिरिक्त पैसो का डिमांड करना कतई बर्दाश्त करनें योग्य नहीं है।

मंदिर में अधिकतर राजनैतिक व्यक्तियों क़ो आमंत्रित किया जाता है, लेकिन उनका प्रचार प्रसार मंदिर के माइक द्वारा कराना धार्मिक अनुष्ठान के आस्था क़ो ठेस पहुंचाने के समान है। इस मामले में उप सचिव ने बिहार धार्मिक न्यास पर्षद, पटना के अध्यक्ष से मिलकर देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय औऱ कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह चंद्रवंशी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Share this Article

You cannot copy content of this page