औरंगाबाद।21 जनवरी 2025 को देव प्रखंड परिसर स्थित सभा कक्ष भवन देव, औरंगाबाद में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण और दहेज प्रथा के उन्मूलन पर जागरूक के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अकेंशा यादव द्वारा किया गया। उन्होंने बाल विवाह के बारे में बिस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है और इसके खात्मे को लेकर हम सभी को मिलकर खत्म करनी की आवश्कता है।
उन्होंने सभी उपस्थित मुखिया जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण इलाके में होने वाले बाल विवाह को करवाई को लेकर चर्चा किया एवं हेल्प लाइन नंबर 1098 सूचना देने को कहा। इसके अतिरिक्त बाल श्रमिक बच्चों को लेकर उन्होंने चर्चा की।
CDPO स्वेता रानी ने बाल योन उत्पीड़न को लेकर विस्तार पूर्वक लोगो को जानकारी दी एवं साथ मे BPRO विकाश कुमार ने भी बाल विवाह के बारे में लोगों को बताया।
उपस्थित देव चेयर मैन पिन्टू कुमार साहिल,उप चेयर मैन गोलू कुमार गुप्ता ने बाल विवाह को लेकर चर्चा किया एवं दीप ज्योति कल्याण संस्थान औरंगाबाद के जिला समन्वयक रितेश कुमार संस्था का परिचय देते हुए सभी पदाधिकारी को माला से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि उद्देश्यों व देश में चल रहे राष्ट्रव्यापी बाल विवाह निषेध अभियान तथा बच्चों के लिए न्याय तक पहुंच
परियोजना के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दी। इसके बाद किशोर किशोरी समूहों के सभी 60 प्रतिभागियों को पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दीप ज्योति कल्याण संस्थान, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी मुंनी देवी, बिंदु कुमार, सरिता कुमारी, उपेंद्र दास, रितेश कुमार,कुलदीप भुइँया,अखिलेश कुमार, अनूप कुमार, विरेन्द्र कुमार विकास मित्र अध्यक्ष, नीरा कुमारी विकास मित्र देव, शुभम राज,रेखा देवी महिला टीम के सदस्य एवमं सभी विकास,वार्ड सदस्य, सरपंच थे।