औरंगाबाद।नगर पंचायत देव में बिहार विधान परिषद के सभापति प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह एवं समाजसेवी देव नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रत्याशी रही रिंकू सिंह द्वारा नगर पंचायत देव के कुम्भकार मूर्तिकार समाज के लोगो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये । देव में कुम्भकार समाज के लोग काफी समय से मूर्तिनिर्माण के कार्य मे लगे है ।
इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि कुम्भकार (कुम्हार ) समाज के लोगो के द्वारा प्रारम्भ से ही शिल्पी कला में निपुण होते है , मिट्टी से बने बर्तन चाहे वह घड़ा हो या सुराही , मिट्टी के कुल्हड़ हो या पानी पीने का ग्लास , दैनिक पूजन से लेकर दीपावली जैसे पर्व के लिये विशेष कर दीपक का निर्माण यह सब इसी समाज के लोगो द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
किसी भी शुभ कार्य मे कलश से लेकर यज्ञ जैसे मौके पर आवश्यकता के अनुसार बनने वाले बर्तन शुद्धता और पवित्रता के साथ उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी इसी समाज के द्वारा किया जाता रहा है । पहले के समय में मिट्टी के घरों के निर्माण में खपड़ा का निर्माण समाज के द्वारा किया जाता था तभी एक समृद्ध भवन आश्रय का निर्माण होता था ।
आज ऐसे समाज जिन्होंने मिट्टी से निर्माण और सजीव निर्माण का कार्य करते ऐसे कुम्भकार मूर्तिकार समाज के लोगो को सम्मानित कर हम गौरवान्वित हो रहे है । इस अवसर पर सुभाष प्रजापति , विलास प्रजापति , आजाद प्रजापति , पंकज कुमार प्रजापति , मुरारी प्रजापति , त्रिभुवन प्रजापति , आनंदमोहन प्रजापति , मुन्ना प्रजापति , विकास प्रजापति , कैलाश प्रजापति , भीम प्रजापति , सुरेंद्र प्रजापति , सुदामा प्रजापति , शरद प्रजापति , गुड्डु प्रजापति , माला देवी , कुसुमी देवी , सोना देवी , मीना देवी , ललिता देवी , जितेंद्र प्रजापति , सहित सभी कुम्भकार मूर्तिकार को सम्मानित किया गया ।