औरंगाबाद।ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी देव के भाष्कर रिसॉर्ट में भगवान श्री सूर्य नारायण सेवा समिति देव के द्वारा जिला प्रशासन औरंगाबाद को देव के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक पहल के लिये जिला पदाधिकारी डॉ. श्रीकांत शास्त्री , उप विकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह , अपर उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन , अनुमंडल
पदाधिकारी संतन कुमार सिंह , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टु अमित कुमार , स्काउट्स एंड गाइड के श्रीनिवास, अंचलाधिकारी दीपक कुमार , थानाध्यक्ष देव कुमार सौरभ सहित सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया। भगवान श्री सूर्य नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक,सचिव दीपक सिंह,
कोषाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता , धीरेंद्र रंजन,उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि यह सम्मान जिला प्रशासन के सहयोग से देव के लोगो की आकांक्षा अभिलाषा बन चुकी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिये , लगभग 24 वर्षो से देव के लोगो की चिर प्रतीक्षित मांग देव का रिंग रोड की स्वीकृति दिलवाने के लिये , देव में युवाओं के महत्व को रेखाँकित करते हुये स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिये , देव जैसी
छोटी जगहों पर लगभग 1.2 किमी सूर्य कुंड तालाब से SH 101 तक फोर लेन सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलवाने के लिये , और देव रानी तालाब के जीर्णोद्धार और पार्क निर्माण के संकल्प के लिये सम्मानित किया गया । देव का विकास तभी संभव है जब देव में अतुल्नीय अद्धभुत विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के साथ साथ मेडिकल कॉलेज जैसे प्रकल्पों का स्थापना हो सकेगा ।
जिस प्रकार वाराणसी के विकास में बाबा विश्वनाथ के साथ ही साथ वाराणसी हिन्दू विश्विद्यालय (BHU) का होना कारक बना , उसी प्रकार देव का विकास सूर्य मंदिर / सूर्यकुंड के साथ ही मेडिकल कॉलेज मिल का पत्थर बन पायेगा । देव में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बिहार के राजगीर और पटना के बाद तीसरा स्थान देव ही बन कर युवाओं का सर्वागीण विकास तय कर पायेगा ।
इसके साथ साथ देव में पहला फोर लेन सड़क जिसे प्रगति पथ से जाना जायेगा देव मेला प्राधिकार के महत्व को विकसित करने में सहायक बन सकेगा । और यह सब जिला पदाधिकारी डॉ. श्रीकांत शास्त्री के दूरगामी सोंच और सकारात्क प्रयास से ही संभव हो पा रहा ।कार्यक्रम के दौरान प्रो. अरुण कुमार सिंह के द्वारा आगत अतिथियों के सम्मान में उत्कृष्ट स्वागत गान प्रस्तुत किये ।
इस अवसर पर लोक गायक सनोज सागर एवं प्रसिद्ध युट्यूबर अंकित सिन्हा जी को जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किये । इस अवसर पर समिति के मनोज कुमार चौरासिया , दिलीप राज , महेश कुमार पाल , मनीष परमार , नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल , उपाध्यक्ष गोलु गुप्ता , मो .अहमद राजा , सुधीर कुमार सिंह चंद्रवंशी , शिव ऋंगार समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष , डॉ. संतोष भारती , प्रोजेक्ट कन्या उच्च +2 विद्यालय के
प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार , भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय देव के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह , डॉ. मनोज कुमार मिश्रा , सरस्वती शिशु मंदिर देव के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार सिंह , प्रमोद कुमार सिंह , बसंत कुमार तिवारी , वीरेंद्र यादव, विनोद कुमार सिंह , प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा , सोनू कुमार सिंह , प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार सिंह , मुखदेव राम , प्रमोद कुमार सिंह , जवाहर चौधरी , रूपेश कुमार जी , बलराम सिंह जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।