देव ब्लॉक के समीप रविवार के अपराह्न अधेड़ को बचाने के क्रम में अनियंत्रित बाइक सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार पिता पुत्र घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
मगर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल पिता पुत्र की पहचान खडिहा गांव निवासी संजय प्रसाद एवं उनके पुत्र सनी कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि संजय प्रसाद अपने पुत्र के साथ अपनी स्कूटी से देव ब्लॉक के समीप किसी से मिलने गए थे। लेकिन इसी दौरान स्कूटी के सामने एक अधेड़ आ जाने से उसे बचाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित हुई बाइक ने इनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनो घायल हो गए।