देव ऐतिहासिक रानी तालाब में होगा प्रतिष्ठात्मक श्रीशतचंडी महायज्ञ देवी भागवत कथा एवं प्रवचन

2 Min Read
- विज्ञापन-

     दो जून से नौ जून तक चलेगा भंडारा

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले के देव में समाजसेवीयों द्वारा एक बैठक रानी तालाब परिसर में की गयी।जिसमें निर्णय ली गयी की इस मंदिर में अवस्थित माँ काली जी की अष्टधातु की प्रतिमा कई वर्षों पूर्व चोरी हो गयी थी।इसलिए सौर तीर्थ देव के ऐतिहासिक रानी तालाब अवस्थित मंदिर में माँ काली जी की प्रतिमा का स्थापना किया जाए जिसे सर्वसम्मति से देववासियों नें पारित किया।बताते चलें की देव राज रैयासत द्वारा यहाँ बली चढ़ाने की प्रथा भी थी।किन्तु मूर्ति चोरी के पश्चात प्रथा बंद कर दी गयी।समाजसेवीयों नें ओड़िशा राज्य से माता कालीजी की प्रतिमा लाने पर विचार कियें हैं।

देव के बुद्धिजीवियों नें यज्ञ का प्रारूप तय करते हुए निम्नलिखित कार्यक्रम 2 जून से 9 जून तक रखा है।विस्तारपूर्वक 02/06/25 भव्य कलश शोभा यात्रा एवं प्रचन प्रारम्भ l 03 क़ो पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश, अरणी मंथन,दुर्गा शप्तशती पाठ,यज्ञारम्भ मूर्ति संस्कार, जलाधिवास कथा 04 क़ो पूजन पाठ हवन, अन्नाधीवास, कथा,05 क़ो कर्मकुटी, स्नपन,नगर भ्रमणशयाधिवास ,महान्यास, स्थापना l 06 से 08 तक पूजन, पाठ, हवन। 09/06 क़ो यज्ञ पूर्णाहुति सह भव्य भंडारा एवं संतों का विदाई समारोह।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस यज्ञ के सफल आयोजन के लिए काशी से यज्ञाचार्य स्वामी विष्णुचित्त आचार्य और बृन्दावन से अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका साधवी शिवांजलि किशोरी जी का देव में होगा पदार्पण।आज की बैठक में दीपक गुप्ता, बिनोद यादव, पूर्व मुखिया नंद किशोर मेहता,बब्ल् सिंह, राम प्रवेश सिंह, पवन पांडेय, संदीप दुबे,गुडू कुमार ,

गोरख साव,उपेंद्र सिंह, विकास कुमार, संजय प्रजापत,उपेंद्र यादव,रवि शंकर पांडेय, सुनील मिश्रा, रौशन पाठक,दीपक धनराज, संतोष कुमार आदि उपास्थित थें। होली के बाद से यज्ञ निमित्त सहयोग राशि एवं प्रचार प्रसार जोर सोर से किया जायेगा l

Share this Article

You cannot copy content of this page