औरंगाबाद।जनेश्वर विकास केंद्र के सामाजिक संस्थान ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रगति यात्रा आगमन को लेकर माननीय जिला पदाधिकारी को पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री से विभिन्न मांगों को रखने की प्रस्ताव की अनुमति की मांग रखी है।सामाजिक संस्था जनेश्वर विकास संस्थान की ओर से के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी नें औरंगाबाद शहर के मूलभूत विकास की हेतु विभिन्न प्रकार की मांग रखी गई है.कोयल एवं हड़ियाही परियोजना तथा रेल परियोजना शीघ्र पूर्ण हो मेडिकल कॉलेज स्थापना हो।
मेडिकल कॉलेज की स्थापना से शहर वासियों को इलाज के लिए दूसरे शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा और उन्हें बहुत बड़ी सहूलियत मिलेगी।यह शहर वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी।पेयजल आपूर्ति हेतु सोन परियोजना को शीघ्र पूरा करना।औरंगाबाद जिले का नाम देव करना.शहर में फ्लाईओवर का निर्माण करना.अदरी नदी एवं पुनपुन नदी को अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त करना एवं हवाई अड्डा का निर्माण करवाना मांग पत्र के मांग से
शामिल है। समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि इन मांगों को मिलने से शहर अपनी तेज गति से विकास की ओर बढ़ेगा यह हम सबके लिए दुर्भाग्य की बात है अभी भी जिला विकास के कार्यों से बहुत अधूरा है। इससे बाद में बना भभुआ जिला जबकि औरंगाबाद जिला से दस साल बाद वह जिला बना फिर भी भभुआ जिला औरंगाबाद जिला से विकास की गति में तेजी से आगे बढ़ा और सारी सुविधाओं से संपूर्ण जिला बना।1973 का बना हुआ
औरंगाबाद जिला में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण न होना हम सब शहर वासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है। कई वर्षों से कोयल नहर योजना कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ यह हम सब के लिए चिंतनीय हैं। औरंगाबाद जिला एक कृषि प्रधान जिला है अभी तक यहां कृषि कॉलेज की सुविधा नहीं है इसलिए विभिन्न मांगों को हमारे संस्थाओं के द्वारा रखकर जिला को विकास की नई गति देने की प्रयास किया जा रहा है।