डीएम नें मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित अमृतसर सरोवर एवं वृक्षारोपण की योजना का किया स्थलीय निरीक्षण  

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा ग्राम पंचायत-पोइंवा, ग्राम-वाहिद बिगहा में मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित अमृतसर सरोवर एवं वृक्षारोपण की योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

- Advertisement -
Ad image

साथ में ग्राम पंचायत-खैरा मिर्जा के ग्राम-मंजूरखा में मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित वृक्षारोपण एवं निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया।

विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी औरंगाबाद में विद्यालय में नए भवन बनाने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नल जल योजना के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय ने P.hed के कार्यपालक अभियंता को छुटे हुए घर में कनेक्शन देने एवं मरमती करने का निर्देश दिया।

ग्रामीणों के द्वारा राशन कार्ड नहीं बनने की बात कही गई, जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय ने अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद की M.O. के माध्यम से सर्वे कराकर राशन कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया।

मुखिया एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को छूटे हुए नली गली को करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ग्राम पंचायत-खैरा मिर्जा के ग्राम-करियावां के पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया. सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों का नाम का दिवाल लेखन करने का निर्देश दिया गया।

ग्राम-करियावां में मनरेगा द्वारा निर्मित स्कूल के चहारदीवारी, स्कूल में पेवर ब्लॉक एवं अन्य वृक्षारोपण की योजना का जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा निरीक्षण किया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page