डीएम नें अपने कार्यालय कच्छ में जनता की सुनी समस्या त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-11 ग्रामीणों की परिवाद सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

दायर परिवाद पत्र में राम्छबिला राम, ग्राम+पो० अन्छा, थाना दाउदनगर द्वारा दाउदनगर सोन पुल के नीचे दक्षिण तरफ मेरी जमीन में जबरन बालू डम्प राज कुमार यादव, मुन्ना शर्मा एवं उदय यादव के द्वारा किया जा रहा है। बालू डम्प करने पर यथाशीघ्र प्रतिबन्ध लगाये जाने के संबंध में,राजबली चौधरी, ग्राम-शांतिपुर पो०-गिजना, थाना-जम्होर द्वारा जमीन का पर्चा दिलाने के संबंध में,अरविन्द राम, ग्राम-कर्मा बसंतपुर, पो०-कटैया, थाना-सिमरा के द्वारा राजस्व कर्मचारी श्री हरिलाल दास के द्वारा गलत तरीक से पैसा उगाही करने के संबंध में,दिपक कुमार पाण्डेय, ग्राम रूपसागर, थाना-नावानगर, जिला-बक्सर

- Advertisement -
KhabriChacha.in

के द्वारा दाउदनगर थाना काण्ड सं0-223/25 दिनांक-27.03.2025 धारा-126 (2), 115(2) 117(2) 74, 303(2) 352. 3(5) में पिडिता कुसुम देवी पति विश्वनाथ तिवारी, ग्राम-दाउदनगर भखरूआ, जिला-औरंगाबाद के गलत चिकित्सीय के संघ में मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक से जाँच कराने के संबंध में, रामचन्द्र महतो, ग्राम+पो०+थाना-बडेम ओ०पी०, नवीनगर के द्वारा मौजा-बड़ेम मापी हेतु निवेदन के संबंध में ।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य ग्रामीणों का परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page