डीएम ने किया सदर अस्पताल का वाचन निरीक्षण सीएसईबी  बिल्डिंग में तत्काल ओपीडी व्यवस्था चालू करने के दिए निर्देश 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सदर अस्पताल का किया गया औचक निरीक्षण।जहां जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चा वार्ड ओपीडी आदि का निरीक्षण किया गया। ओपीडी निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ओपीडी में भीड़ अत्यधिक थी एवं जगह कम होने से मरीजों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा सीएसईबी का नया बिल्डिंग बना है उसमें तत्काल ओपीडी व्यवस्था चालू करने का निर्देश दिए।

- Advertisement -
Ad image

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सीएसबी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वहां साफ-सफाई की आवश्यकता एवं पंखा, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था अभाव दिखा। जिला पदाधिकारी द्वारा वहां यथाशीघ्र समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिएएवं उपाधीक्षक को सीएसईबी बिल्डिंग में ओपीडी का कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव, डीपीएम अनवर आलम, उपाधीक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page