डीएम की अध्यक्षता में जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को देव प्रखंड के ग्राम पंचायत बरंडा रामपुर में प्राथमिक विद्यालय पचमो के मैदान में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जन समाधान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

देव प्रखंड के बरंडा रामपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विधालय पचमों के मैदान में विशेष शिविर का उद्घाटन डीएम श्री शास्त्री के आगमन के उपरांत उनके द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस विशेष शिविर में आगंतुक अतिथियों का स्वागत विद्यालय के बच्चो ने स्वागत गान के साथ किया।

कई विद्यालय के बच्चो ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति भी दी।शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना इत्यादि), कृषि, पशुपालन, बैंक, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, उद्योग, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति, आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग इत्यादि का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला पदाधिकारी ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण/भ्रमण किया। मौके पर डीएम के द्वारा मेडिकल कैंप में दवाइयों का वितरण, राशन कार्ड निबंधन, ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण की जानकारी, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण, पोषण कार्यक्रम अंतर्गत जानकारी, आधार केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया।

इस विशेष शिविर मे जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। तदनुसार ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया गया है।।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page