औरंगाबाद।जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है इसी क्रम में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को चंदन कुमार, ग्राम पंचायत बौर, प्रखंड रफीगंज से जिला के वाट्सअप पर प्राप्त परिवाद की जाँच अनुमंडल पदाधिकारी, औरंगाबाद से करायी गयी। अनुमंडल पदाधिकारी,
औरंगाबाद द्वारा समर्पित अपने जाँच प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया है कि ग्राम बहादुरपुर, ग्राम पंचायत बौर, प्रखंड- रफीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत योग्य नये परिवारों को जोड़ने हेतु चल रहे सर्वेक्षण कार्य में अवैध राशि की माँग
किये जाने के आरोप में बौर पंचायत के आवास सहायक तथा विकास मित्र के पति इंद्रजीत राम एवं पंचायत बौर के अरबिन्द पासवान, पिता महेन्द्र पासवान तथा ग्राम- बहादुरपुर, वार्ड न0-05 के वार्ड सदस्य सुदर्शन साव, पिता- स्व० करीमन साव एवं वार्ड न0- 04 के वार्ड सदस्य उमेश पासवान, को दोषी पाते हुए उनपर कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है।
समीक्षोपरांत सभी संबंधित कर्मी एवं व्यक्तियों को दोषी पाते हुए शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, रफीगंज द्वारा रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी।