औरंगाबाद।समाहरणालय सभागार में डीएम श्रीकान्त शास्त्री एवं एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम की संयुक्त अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम से संबंधित वर्ष 2024 की जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 में अनुसूचित जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम से संबंधित पीड़ितों को ससमय मुआवजा राशि का भुगतान किया गया एवं हत्या के 20 मामले में मृतक के आश्रितों को माह मई 2024 तक पेंशन का भुगतान भी किया जा चुका है। साथ हीं राजेश्वर पासवान सदस्य द्वारा अम्बेडकर भवन शाहपुर औरंगाबाद में बनवाने के लिए डीएम से आग्रह किया गया।